T20 World Cup 2021: BCCI select 15 members Indian squad, Check the full list | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-08 1



BCCI on Wednesday announced the Indian squad for the T20 World Cup. This team looks exactly the same as it was anticipated. This time India has given a chance to many young faces in the team who have started playing for India this year. Many senior players have not been given a chance in this team as their form has not been better for the last few days. This team of India looks very strong as there is every name in this team which can help India to win the T20 World Cup.

BCCI ने आज बुधवार को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय दल की घोषणा की है। जैसा अनुमान लगाया जा रहा था ये टीम बिलकुल वैसी ही दिखाई दे रही है। भारत ने इस बार टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया है जिन्होंने इसी वर्ष भारत के लिए खेलना शुरू किया है। कई सीनियर खिलाड़ियों को इस टीम में मौका नहीं दिया गया है क्युकी उनका फॉर्म पिछले कुछ दिनों से बेहतर नहीं रहा है। भारत की ये टीम काफी मज़बूत नज़र आ रही है क्युकी इस टीम में हर वो एक नाम है जो भारत को टी20 विश्व कप जिताने में मदद कर सकता है।

#T20WorldCup2021 #IndianWorldCupSquad #RoadtoWorldCup